ताजा खबर

भारत, अमेरिका के बीच रक्षा मंत्री स्तर पर हुई वार्ता
26-Oct-2020 6:02 PM
भारत, अमेरिका के बीच रक्षा मंत्री स्तर पर हुई वार्ता

PHOTO CREDIT-ANI

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर | भारत दौर पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक शुरू हुई। साउथ ब्लॉक में वार्ता अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर और उनके भारतीय समकक्षों, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण का हिस्सा है।

महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों, जिसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख में उसके आक्रामक व्यवहार-वार्ता में शामिल होंगे।

दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए, चार सैन्य संचार मूलभूत समझौतों में से अंतिम, जियोस्पेशियल कोऑपरेशन (बीईसीए) के लिए बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौते, अमेरिका के साथ किए जाने की उम्मीद है।

यह काफी हद तक जियोस्पेशल इंटेलिजेंस और रक्षा के लिए नक्शे और उपग्रह चित्रों की जानकारी साझा करने के बारे में है।

दोनों देशों द्वारा समुद्री सूचना साझाकरण तकनीकी व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news