कारोबार

अमरीका में नाचा मनाएगा 20वां छग स्थापना दिवस, देशी-विदेशी हस्तियों द्वारा संस्कृति, भाषा, साहित्य को बढ़ावा
27-Oct-2020 4:50 PM
अमरीका में नाचा मनाएगा 20वां छग स्थापना दिवस,  देशी-विदेशी हस्तियों द्वारा संस्कृति, भाषा, साहित्य को बढ़ावा

रायपुर, 27 अक्टूबर। नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि दुनिया भर में रह रहे छत्तीसगढ़ के एनआरआई समुदाय के एसोसिएशन नाचा द्वारा 1 नवंबर, 2020 को अमेरिका में 20 वें छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा।  नाचा अपने गठन के कारण- छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने राज्य को सर्वोच्च संभव सम्मान देने का प्रयास कर रहा है।  इसको नाचा के यूट्यूब चैनल और फ़ेसबुक पेज के माध्यम से भारत समय के अनुसार 2 नवंबर को सुबह साढ़े 6 बजे प्रसारित किया जाएगा।

श्री कर ने बताया कि उनकी टीम एक भव्य आयोजन कर रही है जो छत्तीसगढ़ के गौरव को कई गुना बढ़ा देगा। छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख हस्तियां जैसे राज्यपाल सुश्री अनुसूया उइके, सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत, सैन फ्रांसिस्को के कौंसल डॉ.टीवी नागेंद्र प्रसाद, नेपरविले (शिकागो)- मेयर-स्टीव कीरिको, अंतर्राष्ट्रीय कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, छत्तीसगढ़ी अभिनेता-गायक पद्मश्री अनुज शर्मा, भारत सरकार जी.एस.टी.न आयुक्त अजय पांडे, भारत सरकार जी.एस.टी.न संयुक्त आयुक्त राजेश सिंह, लोकप्रिय अभिनेता-गायक सुनिक मानिकपुरी, लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गायिका अरु साहू और अंतर्राष्ट्रीय गायन संवेदना वंदना विश्वास आदि। 
श्री कर ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोगों की नृत्य शैली जैसे सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, शैला, भयिर को उजागर करेगा। पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, पद्मश्री अनुज शर्मा उनके ग्रुप आरूग, सुनील मानिकपुरी, और कई अन्य से सांस्कृतिक प्रदर्शन होंगे।  कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में नाचा के विभिन्न अध्यायों के विभिन्न प्रदर्शन भी शामिल होंगे।

श्री कर ने बताया कि नाचा ने इस अवसर के लिए एक गीत तैयार किया है, जो कि निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय गीत बन जाएगा। इस गीत को लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गायक-आरू साहू ने आवाज़ दी है और इसमें छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख स्थान शामिल हैं। टीम नाचा बहुत आश्वस्त है कि यह गीत इतना आकर्षक है कि आप दुनिया में जहां भी रहते हैं, आप इस गीत को सिर्फ एक बार नहीं सुन सकते। इस कार्यक्रम में नाचा लोकप्रिय गीत अरपा जोड़ी के ढार को एक नया रुख़ देगा।

श्री कर ने बताया कि इस कार्यक्रम में नाचा 3 एन.जी.ओ को सामुदायिक पुरस्कार प्रदान करेगा जो छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण परोपकारी कार्य कर रहे हैं। इस संदर्भ में, नाचा ने पूरे छत्तीसगढ़ से नामांकन आमंत्रित किया था और 2 सप्ताह की अवधि में 15 से अधिक नामांकन प्राप्त किए। टीम उन सभी गैर-सरकारी संगठनों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती है, जो छत्तीसगढ़ को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। नाचा छत्तीसगढ़ से मितवा किन्नर समुदाय का नृत्य प्रदर्शन भी करेगा। टीम नाचा की छत्तीसगढ़ में भी नई पहल शुरू करने की योजना है, जो भविष्य में किन्नर समुदाय के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news