कारोबार

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने उद्यानिकी विभाग ने शुरू की कवायद
27-Oct-2020 5:05 PM
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने उद्यानिकी विभाग ने शुरू की कवायद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 अक्टूबर। जिले के उद्यानिकी विभाग द्वारा रायगढ़ के किसानों को आत्मनिर्भर बनने और उनकी आय में बढ़ोतरी के लिए आगामी कार्ययोजना को मूर्तरूप देने कमर कस ली है। जिला रायगढ़ के विकासखंड रायगढ़,बरमकेला, तमनार, खरसिया, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ में लगभग 50 हेक्टेयर में ग्राम के स्व सहायता समूहों द्वारा सामुदायिक बाडिय़ों में सस्ती व अन्य उद्यानकी फसलों की खेती की जाएगी। जिसके माध्यम से आगामी 03 वर्षों में 64983 मानव दिवस तथा राशि 1,23,46770 रुपए के रोजगार का सृजन किया जाएगा। साथ ही प्रति वर्ष खरीफ ,रबी एवं जायद में लगभग 10,000 -12,000 क्विंटल के साग सब्जी का उत्पादन कर विपणन भी किया जायेगा । जिससे स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के महिलाओ की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। 

राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अबतक कुल 5663 निजी बाडिय़ों का निर्माण किया गया है जिनमें उद्यानकी विभाग द्वारा फलदार पौधे एवं सब्जी बीज का वितरण किया गया है इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से भी 4100 सब्जी मिनी किट का वितरण विकासखण्डों में किया गया है। जिससे हितग्राही साग सब्जी का उत्पादन कर स्वयं एवं परिवार हेतु उपयोग कर अतिरिक्त शेष सब्जियों को बेचकर आमदनी प्राप्त कर रहे है।

डॉ. कमलेश दीवान सहायक संचालक उद्यान का कहना है कि इसी सकारात्मक दिशा में इस वर्ष भी 7000 बाडिय़ों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news