अंतरराष्ट्रीय

कुछ ताकतें पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहती हैं : कुरैशी
28-Oct-2020 5:06 PM
कुछ ताकतें पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहती हैं : कुरैशी

इस्लामाबाद, 28 अक्टूबर | पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि कुछ ताकतें देश को अस्थिर करना चाहती हैं। पेशावर विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने जोर देकर कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकारों को अलर्ट रहना होगा। इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए लोगों का समर्थन जरूरी है। उन्होंने साथ ही धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने जीयो टीवी से कहा, "कुछ तत्व ईशनिंदा मामले का राजनीतिकरण करना चाहते हैं। सरकार अपने दायित्व के प्रति लापरवाह नहीं है।"

विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार ईद मिलाद-उल-नबी उत्सव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

जीओ पाकिस्तान से बात करते हुए, कुरैशी ने अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद हनीफ अतमर से क्वेटा और पेशावर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के बारे में हुई बातचीत को याद किया।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने अतमर को अफगानिस्तान की धरती पर आतंकवादी तत्वों को पनपने के खिलाफ आगाह किया। मंत्री ने अफगानी समकक्ष से कहा था, "कुछ तत्व पाक-अफगान संबंध में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं।"

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news