ताजा खबर

कश्मीर में नए भूमि कानूनों का विरोध
28-Oct-2020 5:51 PM
कश्मीर में नए भूमि कानूनों का विरोध

PHOTO CREDIT- DW.COM

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कानून में संशोधन कर उसकी अधिसूचना भी जारी कर दी. अधिसूचना में नए नियम भी शामिल हैं, जिनके तहत जम्मू और कश्मीर में जमीन खरीदने पर लगी हर शर्त को हटा लिया गया है. ये शर्तें धारा 370 के तहत पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य के स्थायी नागरिकों के लिए की गई विशेष व्यवस्था का हिस्सा थीं. नए नियम व्यापक और विस्तृत हैं.

राज्य स्तर के 11 कानूनों को रद्द कर दिया गया है और 26 दूसरे कानूनों को बदलाव या दूसरे आदेशों के साथ रूपांतरित कर दिया गया है. इन सभी संशोधनों से शहरी या गैर-कृषि भूमि जम्मू और कश्मीर से बाहर रहने वाले लोग खरीद पाएंगे, कृषि भूमि पर कॉन्ट्रैक्ट खेती शुरू हो पाएगी और एक औद्योगिक विकास निगम की स्थापना हो पाएगी.

कृषि भूमि को भी प्रदेश के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति खरीद पाएगा. इसके अलावा घर या दुकान के निर्माण के लिए भूमि के आबंटन पर कोई सीमा भी नहीं होगी, जब कि इस तरह के प्रावधान अभी भी हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ पहाड़ी राज्यों में हैं.

गरीबों और कम आय वाले वर्गों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए बने कानूनों से भी 'स्थायी निवासियों' की शर्त को हटा दिया गया है. सरकार द्वारा औद्योगिक और वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए खरीदी गई जमीन भी सरकार अब किसी को भी दे सकेगी. पहले इस तरह की भूमि सिर्फ स्थायी निवासी खरीद सकते थे.

कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने इन बदलावों का विरोध किया है. प्रदेश की सभी मुख्यधारा की पार्टियों ने पीपल्स अलायन्स फॉर गुपकार डेक्लरेशन के बैनर के तहत इस कदम को "एक बहुत बड़ा धोखा" बताया. गठबंधन के प्रवक्ता सज्जाद लोन ने कहा, "ये जम्मू और कश्मीर के लोगों के अधिकारों पर एक बहुत बड़ा हमला है और पूर्ण रूप से असंवैधानिक है."

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विट्टर पर लिखा, "जम्मू और कश्मीर को अब बेचने के लिए तैयार कर दिया गया है और जमीन के छोटे-छोटे टुकड़ों के गरीब मालिक अब कष्ट भुगतेंगे."

ये नए नियम लद्दाख में लागू होंगे या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सरकार और भी आदेश जारी कर स्थिति को और स्पष्ट करेगी.(DW.COM)

-चारु कार्तिकेय

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news