ताजा खबर

बिहार : 'शूटिंग' वीडियो पर जदयू ने उठाए सवाल, चिराग भड़के
29-Oct-2020 8:27 AM
  बिहार : 'शूटिंग' वीडियो पर जदयू ने उठाए सवाल, चिराग भड़के

पटना, 29 अक्टूबर | लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल होने और उस पर जदयू के सवाल उठाए जाने पर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। इन दिनों चिराग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने शूटिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वह हंसी-मजाक कर रहे हैं। जदयू ने चिराग की इस हंसी पर सवाल खड़ा किया है।

जदयू के नेता और मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि किसी के पिता के साया छीन जाने पर दुख स्वभाविक है। उन्होंने कहा राजनीतिक और पारिवारिक दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अब ऐसे मौके पर लोगों के मुंह से शब्द नहीं निकलता है और हंसना तो बड़ी बात है।

इधर, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग अपने पिता के निधन के अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए। ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भर्सना की जाए कम है।

वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि आईएएनएस नहीं करता है।

इधर, यह वीडियो वायरल होने पर चिराग ने कहा, "मेरी समझ में नहीं आ रहा की वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं। सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए।"

उन्होंने आगे कहा, "पापा के जाने का मुझे कितना दुख है अब ये मुझे क्या नीतीश कुमार जी को भी प्रमाणित करना होगा? मैं रोज शूट कर रहा हूं। ऑप्शन क्या है मेरे पास.. पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सिर पर था।"

चिराग आगे कहते हैं, "मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते हैं, यह नहीं सोचा था। ताज्जुब होता है। मेरी नीतियों पर वार करें मुख्यमंत्री। मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को।"

उल्लेखनीय है कि बिहार चुना में लोजपा राजग से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ रही है। चिराग लगातार नीतीश पर निशाना साध रहे हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news