अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन ने डाला शुरूआती वोट
29-Oct-2020 2:17 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन ने डाला शुरूआती वोट

वाशिंगटन, 29 अक्टूबर| डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने 3 नवंबर के चुनाव के लिए अपने गृह राज्य डेलावेयर में शुरूआती मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल देने के लिए अफोर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) में सुधार करने रिपब्लिकन के साथ काम करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अपनी पत्नी जिल का हाथ थामकर अपने गृहनगर में कारवेल स्टेट ऑफिस की बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए पूर्व उप-राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "हमने अभी मतदान किया है। मेरे पास एक प्रस्ताव है जिसके जरिए हम अफोर्डेबल केयर एक्ट को बेहतर बना सकते हैं। मैं और बराक इसमें पब्लिक ऑप्शन जोड़ना चाहते थे जो लोगों को निजी बीमा को रखने की अनुमति देता है। अब हम इस पर काम करेंगे।"

इससे पहले 24 अक्टूबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में मतदान किया था। उन्होंने 2019 में अपने मूल राज्य न्यूयॉर्क से अपना निवास स्थान बदलकर फ्लोरिडा कर लिया था। मतदान के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि "उन्होंने ट्रंप नाम के एक व्यक्ति को वोट दिया है"।

बता दें कि बुधवार दोपहर तक 75 मिलियन यानि कि साढ़े सात करोड़ से अधिक वोट डाले जा चुके हैं जो कि 2016 में डले कुल 13.8 करोड़ बैलेट के लगभग आधे हैं। उन मतपत्रों में ढाई करोड़ लोगों ने खुद जाकर वोट डाले थे, वहीं 5 करोड़ मेल के जरिए डाले गए थे।

दोनों पार्टियों ने महामारी के कारण अपने समर्थकों को जल्दी वोट डालने के लिए कहा है ताकि मतदान केन्द्रों पर भीड़ इकट्ठा न हो। इस बीच बुधवार को जारी एक सीएनएन पोल से पता चला कि बाइडेन की ट्रंप पर पर्याप्त बढ़त थी क्योंकि 54 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता पूर्व उपराष्ट्रपति का समर्थन कर रहे थे वहीं 42 प्रतिशत ने राष्ट्रपति का समर्थन किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news