अंतरराष्ट्रीय

वियतनाम में भूस्खलन से 8 की मौत, 45 लापता
29-Oct-2020 3:48 PM
वियतनाम में भूस्खलन से 8 की मौत, 45 लापता

हनोई, 29 अक्टूबर| वियतनाम में मोलावे तूफान के कारण भारी बारिश से गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन में करीब आठ लोगों की मौत होने और 45 अन्य के लापता होने की जानकारी सामने आई है। यह सूचना राज्य की स्थानीय मीडिया से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो अलग-अलग भूस्खलन क्वांग नाम प्रांत के नाम ट्रा माई जिले में ट्रा वेन और ट्रा लेंग कम्यून्स में हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रा वेन से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं।

राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रा लेंग से 45 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। वहीं बचाव कार्य के लिए सैन्य कर्मचारियों, वाहनों और उपकरणों को तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने बुधवार को देश की नेशनल कमेटी फॉर डिजास्टर रिस्पांस(तलाशी और बचाव) सैन्य बलों और स्थानीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे भूस्खलन के पीड़ितों को जल्द से जल्द बचाव के लिए आवश्यक हर तरह के उपायों का प्रयोग करें। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news