ताजा खबर

पीएचई का कोई टेंडर हुआ ही नहीं तो गड़बड़ी कैसी- रुद्र गुरु
29-Oct-2020 10:04 PM
पीएचई का कोई टेंडर हुआ ही नहीं तो गड़बड़ी कैसी- रुद्र गुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 अक्टूबर।
मरवाही उपचुनाव में शामिल होने जा रहे पीएचई मंत्री रुद्र गुरु गुरुवार को छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे जहां पत्रकारों ने सवाल किया कि जल जीवन मिशन के ठेके में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ोंं की शिकायत के बाद सात हजार करोड़ के जल जीवन मिशन के सारे टेंडर निरस्त किए गए इतनी भ्रष्टाचार पीएचई में कैसे हो रही थी। इस पर मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि कोई टेंडर हुआ ही नहीं तो गढ़बड़ी कैसी ऐसी कोई बात नहीं है। मुझे तो यह सुनकर भी हँसी आती है। 

बीजेपी वाले अपने 15 साल के शासनकाल में किए गए भ्रष्टाचार को सोच-सोचकर गलत आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि मरवाही चुनाव में जोगी परिवार दूर-दूर तक नहीं है। न ही उनके पार्टी का कोई प्रत्याशी है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ही मैदाना में है। हमारे कांग्रेस प्रत्याशी वहीं 20 साल से रह कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। जबकि बीजेपी के प्रत्याशी वहां जन्म मात्र लिए है। 

एक बार मैं बीजेपी प्रत्याशी के गांव प्रचार में गया तो वहां के लोगों ने बताया उन्हें उम्मीद थी की हमारे गांव के डॉक्टर का रायपुर में बढ़ा अस्पताल है। ऐसे में गंभीर बीमारी का इलाज हो जाएगा लेकिन एक बार तो वो अपने गांव के आदमी की मृत्यु के बाद उसकी लाश को तब तक नहीं दिया जब तक अस्पताल का पूरा भुगतान न हो गया। ऐसे प्रत्याशी को वो वोट देना नहीं चाहते जिसमें सहानभूति ही नहीं हो ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news