अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप से 8 अंकों की बढ़त बनाए हुए बाइडन
31-Oct-2020 5:22 PM
राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप से 8 अंकों की बढ़त बनाए हुए बाइडन

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर| अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आठ बिंदुओं पर लीड कर रहे हैं। द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जारी फॉक्स न्यूज के सर्वेक्षण में पता चला है कि 52 प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने पूर्व उप-राष्ट्रपति का समर्थन किया, जबकि ट्रंप को 44 प्रतिशत का समर्थन मिला।

सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से दो प्रतिशत का कहना है कि वे तीसरे पक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, जबकि अन्य दो प्रतिशत लोग किसी निर्णय पर नहीं रहे।

फॉक्स न्यूज के सर्वेक्षण के अलावा अन्य सर्वेक्षणों में भी बाइडन को राष्ट्रपति पद के लिए लीड करते दिखाई दे रहे हैं। वह राष्ट्रीय और राज्यों के स्तर पर ट्रंप पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को जारी एक सीएनएन सर्वेक्षण से पता चला कि बाइडन के पास वर्तमान में पंजीकृत मतदाताओं में से 54 प्रतिशत का समर्थन था, जबकि 42 प्रतिशत ने राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन किया।

रियलक्लियर पॉलिटिक्स पोलिंग एवरेज में पूर्व उप-राष्ट्रपति को फिलहाल 51.4 प्रतिशत और ट्रंप को 43.5 प्रतिशत वोट मिले हैं।

23 अक्टूबर को जारी नवीनतम क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी पोल नेशनल ने 10 अंकों (प्वाइंट) के लाभ के साथ बाइडन को दिखाया है।

21 अक्टूबर को जारी नवीनतम रायटर/इप्सोस ओपिनियन पोल के अनुसार, बाइडन को 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिला है, जबकि ट्रंप को 45 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news