अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के 'वॉक ऑफ फेम स्टार' के साथ फिर तोड़फोड़
31-Oct-2020 5:25 PM
ट्रंप के 'वॉक ऑफ फेम स्टार' के साथ फिर तोड़फोड़

लॉस एंजेलिस, 31 अक्टूबर| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वॉक ऑफ फेम स्टार के साथ फिर से तोड़फोड़ की गई है। अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों ने 2016 के बाद से अब तक स्मारक पर कई बार हमला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टीएमजेड समाचार वेबसाइट ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें काले रंग का सूट पहने एक व्यक्ति ट्रंप के स्टार को तोड़ता दिखाई दे रहा था। वीडियो में स्टार प्लाईवुड से ढंका हुआ था और किसी ने भी उस श्वेत आदमी जेम्स ओटिस को उसके पास जाने से नहीं रोका।

टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटिस पर गुंडागर्दी करने का मामला दर्ज हुआ है। साथ ही कहा गया कि 28 दिन पहले भी उसने हल्क की पोशाक पहनकर स्टार पर हमला किया था।

पहली बार ओटिस को फरवरी 2017 में ट्रंप के वॉक ऑफ फेम स्टार को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। तब वह हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स और हॉलीवुड हिस्टोरिक ट्रस्ट को 4,400 डॉलर चुकाकर जेल जाने से बच गया था।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में व्हाइट हाउस के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही वॉक ऑफ फेम स्टार के साथ कई बार तोड़फोड़ की जा चुकी है। इसे लेकर अगस्त 2018 में वेस्ट हॉलीवुड सिटी काउंसिल ने सर्वसम्मति से स्टार को स्थायी रूप से हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इससे इनकार कर दिया था।

बता दें कि ट्रंप को यह स्टार 2007 में मिस यूनिवर्स पेजेंट और उनके हिट रियलिटी शो 'द अपेरेंटिस' के निर्माण के लिए दिया गया था। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news