अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप चुनाव अभियान के आखिरी 3 दिनों में 14 रैलियां करेंगे
31-Oct-2020 5:31 PM
ट्रंप चुनाव अभियान के आखिरी 3 दिनों में 14 रैलियां करेंगे

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार के राष्ट्रपति चुनाव से पहले 14 रैलियां करने वाले हैं। ट्रंप इस दौरान मतदाताओं से उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुनने का आग्रह करेंगे। द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव-प्रचार अभियान के लिए शुक्रवार को एक बयान में बताया गया कि ट्रंप पेंसिल्वेनिया में शनिवार को चार रैलियां करेंगे। यह एक प्रमुख चुनावी मैदान माना जाता है, जहां ट्रंप मतदाताओं को उनका समर्थन करने की अपील करेंगे।

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में 48.18 प्रतिशत मतपत्रों के साथ जीत हासिल की।

लेकिन इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप अपने डेमोकेट्रिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से पीछे हैं।

गुरुवार को जारी नवीनतम हिल/हैरिस बैटलग्राउंड पोल में, बाइडन ट्रंप पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। बाइडेन को जहां 51 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है, वहीं ट्रंप के समर्थन में 46 प्रतिशत लोग नजर आ रहे हैं।

इस आधिकारिक बयान में बताया गया है कि चुनाव अभियान के तहत राष्ट्रपति रविवार को मिशिगन, लोवा, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और फ्लोरिडा में पांच रैलियां करेंगे।

चुनाव के दिन भी, ट्रंप सोमवार को उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में पांच और रैलियों में भाग लेंगे।

द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि घोषणा के अनुसार, राष्ट्रपति ग्रैंड रेपिड्स, मिशिगन में अंतिम कार्यक्रम आयोजित करेंगे, यह वही शहर है, जहां उन्होंने 2016 के अभियान की अपनी अंतिम रैली आयोजित की थी।

शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चुनाव के दिन यात्रा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं आपको अगले दो दिनों में जवाब दूंगा।"

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news