कारोबार

अविनाश गार्डन सिटी में प्लॉट व सिगंलेक्स के शानदार विकल्प
22-Nov-2020 5:28 PM
अविनाश गार्डन सिटी में प्लॉट व सिगंलेक्स के शानदार विकल्प

रायपुर, 22 नवंबर। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया नें बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल स्टेट कपंनी अविनाश ग्रुप के द्वारा बहुचर्चीत प्रोजेक्ट अविनाश गार्डन सिटी मे प्लॉट्सव सिंगलेक्स होम्स ग्राहकों के द्वारा शानदार रिस्पांस मिल रहा है।  अविनाश गार्डन सिटी, डी.पी.एस स्कूल के पास, विधानसभा रोड पर, सेमरिया, रायपुर मे स्थित 32 एकड़ कारेसिडेसिंयल प्रोजेक्ट है, जिसके चारों तरफ  हरियली है।  जिसमें 11 लैन्डस्कैप गार्डन डेव्हलप किया गया है। एक बोटानिकल गार्डन और एक हर्बल गार्डन बनया गया है।

श्री सिंघानिया ने बताया कि अविनाश गु्रप की सर्वसुविधायुक्त रेसिडेसिंयल प्रोजेक्टमें 2बीएचके सिंगलेक्स में कम्प्लीट लिविंग एक्सपिरियंस का शानदार तोहफा ग्राहकों की पसंद बना है। इस प्रोजेक्ट में कुल 399 प्लाट्स 969 स्क्वायर फीट से लेकर 2400 स्क्वायर फीट और 14 सिंग्लेक्स है। अविनाश गार्डन सिटी मे डेव्हलेपमेन्ट का कार्य जैसे भव्य प्रवेश द्वार, चौड़ी सिमेंटेड सडक़े, स्ट्रीट लाईट, ओवरहेड टैंक, बूम बेरीयर, सिक्योरिटी रूम, अंडरग्राउंड वायरिंग, आकर्षक लैंडस्केप मॉडल बंग्लोज, पुर्ण रुप से तैयार हैतथा कुछ ग्राहकों ने अपने प्लॉट्स पर गृह निर्माण कर रहना भी शुरू कर दिया है व कुछ ग्राहकों के घरों का निर्माण कार्य चल रहा है।

अविनाश ग्रुप ने विगत 24 वर्षों में छत्तीसगढ़ में 52 प्रोजेक्ट के द्वारा आंचलिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विषेष पहचान बनाई है । अविनाश ग्रुप की अर्फोडेबल होम्स परियोजनाऐं आधुनिक एम्नीटिज, निर्माण गुणवत्ता, लोकेषन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर अनुमानिय है अविनाश ग्रुप की हमेशा यह कोशिश रही है कि उनके प्रत्येक प्रोजेक्ट मे नयापन क्वालिटी, विश्वास पारदर्शिता एवं समय पर डिलीवरी एक स्थापित प्रतिमानो में प्रमुख है। इन 24 वर्षों में अविनाश ग्रुप ने 10000 से ज्यादा कस्टमरों का विश्वास जीता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news