ताजा खबर

वीरता पुरस्कार प्राप्त दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ़्तार
23-Nov-2020 10:34 AM
वीरता पुरस्कार प्राप्त दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ़्तार

दिल्ली,23 नवम्बर | द हिंदू की ख़बर के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अपने एक सब इंस्पेक्टर को एक बिल्डर से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह साउथ-वेस्ट ज़ोन में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे जब उन्होंने इस फिरौती की योजना बनाई थी.

पुलिस ने बताया कि एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके अनुसार हौज़ खास में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी से 28 जून को फ़ोन कर रंगदारी मांगी गई थी. फ़ोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर काला बताया था. कॉल करने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की थी और इसे नहीं दिए जाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

जब पुलिस ने मामने की तहकीकात शुरू की तो उसे पता चला कि फ़ोन कॉल में इस्तेमाल सिम और मोबाइल को हरियाणा के रोहतक से 27 जून को छीना गया था. हालांकि कॉल करने में उस हैंडसेट का इस्तेमाल नहीं किया गया था बल्कि सिम को दूसरे हैंडसेट में डाल कर इस्तेमाल किया गया था.

हैंडसेट को मुकेश और सावन नाम के लोगों ने छीने थे. दोनों दिल्ली के पंकज गार्डन के रहने वाले हैं. मुकेश ने उस हैंडसेट को हरियाणा के प्रमोद उर्फ काला को दे दिया. जिससे राजस्थान के भिवाड़ी से फिरौती कॉल की गई.

इसके बाद मुकेश और सावन की जब गिरफ़्तारी हुई तो पता चला कि प्रमोद तीन फ़ोन का इस्तेमाल करता है. उसके नंबरों की जांच हुई तो पता चला कि दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह के साथ वो लगातार संपर्क में था.

सब इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता की जानकारी थी और उन्होंने प्रमोद उर्फ काला को इसकी जानकारी दी. इस बीच राजबीर सिंह ने भी 14 जुलाई को बिल्डर को फ़ोन किया और फिरौती के बारे में बात करनी चाही. इस बीच प्रमोद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया और उसने राजबीर सिंह के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि बिल्डर के डिटेल सब इंस्पेक्टर ने ही उसे मुहैया कराए थे और फिरौती मांगने को कहा था.

डीसीपी ने बताया कि राजबीर इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड निकले और उन्हें गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राजबीर जब पीसीआर यूनिट में तैनात थे तब उन्हें बहादुरी के लिए वीरता पुरस्कार मिला था. अब उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही उनके मेडल को भी वापस लेने पर विचार किया जा रहा है.(https://www.bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news