कारोबार

छत्तीसगढ का इंतजार खत्म, टॉलेस्ट प्रोजेक्ट श्लाईफस्टाईल टावर्स की भव्य लांचिग शनिवार व रविवार को
25-Nov-2020 3:51 PM
छत्तीसगढ का इंतजार खत्म, टॉलेस्ट प्रोजेक्ट श्लाईफस्टाईल टावर्स की भव्य लांचिग शनिवार व रविवार को

रायपुर, 25 नवंबर। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया एवं डायरेक्टर मुकेश सिघांनिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ का टालेस्ट रेसिडेसियल टावर्स प्रोजेक्ट, लाईफस्टाईल टावर्स, कोटा, गुढिय़ारी रोड, रायपुर में अल्ट्रा प्रीमियम रेसडेंसियल प्रोजेक्ट की लाचिंग 28 व 29 नवम्बर को करने जा रहे है।

श्री सिंघानिया ने बताया कि लाईफस्टाईल टावर्स को लांचिग के पहले ही ग्राहको के द्वारा शानदार रिस्पांस मिल रहा है और ग्राहको ने बुकिंग भी कराई। लाईफस्टाईल टावर्स  जी+12 छत्तीसगढ का टालेस्ट रेसिडेसियल प्रोजेक्ट है,  जिसमे 3 व 4 बीएचके अल्ट्राप्रीमियम अपार्टमेंट्स, पेन्ट हाउसेस एवं कर्मशियल स्पेसेस (शॉप व आफिस) का लांच 28 व 29 नवम्बर को कि जा रही हैै। यह प्रोजेक्ट 2.6 एकड में विस्तारित है जिसमे 179 अल्ट्राप्रीमियम अपार्टमेन्टस है जिसमे आप शहर के मध्य रहते हुये आलिशान हाई-राईस लाईफस्टाईल का अनुभव कर सकेगे।

प्रोजेक्ट में अल्ट्रा मॉर्डन एमिनिटिस जैसे कि शानदार रुफ टॉप स्विमिंग पूल, टेरेस गार्डनस, किड्स प्ले एरिया, स्टेट ऑफ द आर्ट जिम, स्टीम बाथ, क्मयुनिटी हॉल, भव्य प्रवेश द्वार, एवं सेन्ट्रल इडिंया का सबसे बडे क्लब-क्लब पराइसो की वैकल्पिक मेम्बरषिप की सुविधा उपल्बध रहेगी।

श्री आनंद सिघांनिया ने बताया कि कोटा, रायपुर में इस रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट को लाना अविनाश ग्रुप के लिए एक महत्वपूर्ण निणर्य है क्योंकि लाईफस्टाईल टावर्स अपनी लोकेशन की वजह से विशेष है यहा रायपुर के सबसे पोश एवं प्रीमियम एरिया समता कालोनी, चौबे कालोनी के पास है जहॉ पर छत्तीसगढ़ के ज्यादातर बिजनेस फैमलीस निवासरत है। यहॉ से एम्स हास्पीटल, सुयष हास्पीटल, एन आई टी, युनिर्वसिटी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रिंग रोड से रायुपर-भिलाई की अच्छी कनेक्टविटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news