अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन : 5 मई के बाद दैनिक मौतों की सबसे बड़ी संख्या दर्ज
26-Nov-2020 10:27 AM
ब्रिटेन : 5 मई के बाद दैनिक मौतों की सबसे बड़ी संख्या दर्ज

लंदन, 26 नवंबर | ब्रिटेन में कोरोनावायरस के कारण बुधवार को 5 मई के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा 696 मौतें दर्ज हुई। देश में अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 56,533 हो गई है। वहीं 18,213 लोगों के परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 15,57,007 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ब्रिटिश सरकार ने क्रिसमस के दौरान प्रतिबंधों में ढील देने की बात कहकर 'कोविड की आग में ईंधन डालने का काम' किया है।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के डेविड स्पीगलहाल्टर ने इसी हफ्ते की शुरूआत में टाइम्स रेडियो से कहा था कि यदि प्रतिबंधों में बदलाव होने से क्रिसमस पर ज्यादा लोगों को मिलने की अनुमति दी जाती है तो संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

दरअसल, मंगलवार को ब्रिटिश कैबिनेट ऑफिस मिनिस्टर माइकल गोव ने घोषणा की कि क्रिसमस पर 5 दिन के दौरान 3 परिवार एक साथ मिल सकते हैं। इसके अनुसार 23 से 27 दिसंबर तक 3 परिवार एक निजी घर, पूजा स्थल या बाहरी सार्वजनिक स्थानों पर मिल सकते हैं।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को 2 दिसंबर को खत्म होने जा रहे इंग्लैंड के मौजूदा लॉकडाउन को बदलकर और सख्त करने की बात कही है। वह इस हफ्ते के आखिर में घोषणा करेंगे कि कौनसा क्षेत्र किस स्तर के लॉकडाउन में आएगा। अभी यहां 1 महीने का लॉकडाउन चल रहा है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news