अंतरराष्ट्रीय

ईरानी वेटलिफ्टर को 8 साल बाद मिला ओलंपिक स्वर्ण
27-Nov-2020 12:03 PM
ईरानी वेटलिफ्टर को 8 साल बाद मिला ओलंपिक स्वर्ण

तेहरान, 27 नवंबर| ईरान के वेटलिफ्टर नवाब नासिरसेलाल को आठ साल के बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। नासिर को 2012 के लंदन ओलंपिक के लिए स्वर्ण मिला। उस साल वह दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन यूक्रेन के ओलेकसी टोरोखटी को आईओसी द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब उन्हें सोने का तमगा मिल गया है।

यह सब यूं हुआ कि लंदन 2012 में लिए गए ओलेकसी के सैंपल में प्रतिबंधित दवा का अंश मिला। डोप की सम्भावना को देखते हुए 105 किग्रा के इवेंट का पहले से चौथे स्थान तक का परिणाम होल्ड पर रखा गाय था।

अब जबकि आईओसी ने साफ कर दिया है कि ओलेकसी के सैंपल में प्रतिबंधित दवा का अंश मिला है, तो स्वर्ण पदक नवाब को दिया जाएगा।

रजत पोलैंड के बार्थोमेज बोंक को मिला जबकि कांस्य उजबेकिस्तान के इवान एफरेमोव को दिया गया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news