राष्ट्रीय

बीजेपी की सहयोगी अकाली सहित विपक्ष का सरकार पर हमला
27-Nov-2020 12:25 PM
बीजेपी की सहयोगी अकाली सहित विपक्ष का सरकार पर हमला

photo BBC

बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उसकी सहयोगी अकाली जनता दल ने गुरूवार का दिन किसानों के लिए 26/11 जैसा बताया है.

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के साथ किये गए सुलूक की उन्होंने निंदा की है.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “आज पंजाब का 26/11 है. हम लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार का दमन होते देख रहे हैं. अकाली दल हरियाणा सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करता है. केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाना चाहती है.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पानी की बौछारों से पंजाब के किसानों के अधिकारों की लड़ाई को दबाया नहीं जा सकता. इससे प्रतिरोध और बढ़ेगा.”

photo BBC

सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा क “मैं हरियाणा के किसानों से अपील करूंगा कि वो पंजाब के किसानों के समर्थन में आयें.”

बादल ने कहा, “किसान किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे तले यह प्रदर्शन आयोजित नहीं करना चाहते. सभी पार्टियों से जुड़े किसान इस प्रदर्शन में शामिल हैं. सभी किसान नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ हैं.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 'प्रदर्शनकारी किसानों के साथ जो हो रहा है, वो ग़लत है.

उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों को उनसे छीन नहीं सकती.'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों पर हरियाणा प्रशासन के रवैये को 'सरकारी आतंक' बताया है.

photo BBC

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "आज ‘संविधान दिवस’ पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के संवैधानिक अधिकार पर घोर निंदनीय हमला हुआ है. भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर हमला सरकारी आतंक का अति वीभत्स रूप है."

"सरकार की विनाशकारी कृषि नीति के विरूद्ध अपना विरोध प्रकट करने के लिए अन्नदाता किसानों के ख़िलाफ़ भाजपा सरकार आँसू गैस व वॉटर कैनन जैसे हिंसक मनोवृति के साधनों से प्रहार कर रही है. घोर निंदनीय! अमीरों की पक्षधर भाजपा ग़रीब हलधर का दर्द क्या जाने!"

वहीं सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा है कि किसानों पर वॉटर कैनन चलाना, उन पर आँसू गैस के गोले दागना – बीजेपी के किसान विरोधी चेहरे को बेनक़ाब करता है.

photo BBC

गुरुवार को क्या-क्या हुआ

केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने गुरुवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया था.

पंजाब से शुरू हुए इस मार्च को हरियाणा राज्य की सीमा पर रोक दिया गया और इसके लिए भारी बैरिकेडिंग, रास्ते में क्रेन, ट्रक लगा रखे थे. इस मार्च को रोके जाने के बाद यह हिंसक हो गया.

सिंघु बॉर्डर-सोनीपत सहित कई जगहों पर किसानों पानी की बौछार की गई, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

photo BBC

स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव जो किसानों के एक समूह के साथ दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे उन्हें हरियाणा के गुरूग्राम में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

तमाम बाधाओं को पीछे करते हुए पंजाब और हरियाणा से किसान अलग-अलग वाहनों से राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news