कारोबार

आईआईआईटी ने मनाया संविधान दिवस
28-Nov-2020 2:40 PM
आईआईआईटी ने मनाया संविधान दिवस

रायपुर, 28 नवम्बर। अटल नगर स्थित आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि कॉन्सटीट्यूशन डे जिसे संविधान दिवस कहा जाता है 26 नवम्बर को आयोजित किया। इस आयोजन के एक हिस्से के रूप में सुबह 11 बजे भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविद का देश के नाम संदेश का वाचन हुआ। जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया।

श्री कुमार ने बताया कि आईआईआईटी नया रायपुर के फैकल्टीज, स्टाफ  और उपलब्ध विद्यार्थी, एक साथ एकत्रित हुए, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और इसी के अनुरूप अपनी विचारधारा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर स्वयं कैम्पस में उपस्थित नहीं हो सके विद्यार्थियों से डीडी न्यूज पर होने वाले लाइव टेलीकास्ट में प्रतिभागिता करने का आग्रह किया गया था।

श्री कुमार ने बताया कि इस दिन को मनाने के लिए आईआईआईटी नया रायपुर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेल ने भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों और मौलिक सिद्धांतों पर वेबिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर एचएनएलयू रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव अतिथि वक्ता के तौर पर इस वेबिनार में उपस्थित थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news