अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में आर्थिक स्थिरता के लिए एडीबी ने दी 30 करोड़ डॉलर ऋण की मंजूरी
28-Nov-2020 4:13 PM
पाकिस्तान में आर्थिक स्थिरता के लिए एडीबी ने दी 30 करोड़ डॉलर ऋण की मंजूरी

इस्लामाबाद, 28 नवंबर| एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने ऐलान किया है कि इसने व्यापार व्यवस्था में सुधार करने के माध्यम से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आर्थिक स्थिरता लाने के लिए 30 करोड़ डॉलर के पॉलिसी-आधारित ऋण को मंजूरी दी है। एडीबी द्वारा दिए गए एक बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ऋण का मकसद वर्तमान में पाकिस्तान में घाटे की अवस्था को एक स्थायी रूप से ढंग ठीक करना है और साथ ही निर्यात विविधीकरण को भी सुविधाजनक बनाना है।

एडीबी ने आगे कहा कि उनकी तरफ से पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सुधार लाने और प्रमुख संस्थानों को और मजबूत करने के लिए टैरिफ और कर-संबंधी नीतिगत सुधारों को पेश किया जाएगा।

यह नया वित्तपोषण व्यापार और प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के सबप्रोग्राम-2 के अंतर्गत आता है।

बयान के मुताबिक, पहले चरण के अंतर्गत एडीबी ने कुछ प्रमुख सुधारों में सरकार की मदद की है, जिसमें कच्चे माल और मध्यवर्ती वस्तुओं पर एक बड़े पैमाने पर टैरिफ और तदर्थ कर्तव्यों को हटाना है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news