ताजा खबर

कोरिया के गांव में नलकूप खुदाई के बाद पानी, 4 घंटे बाद आग की लपटें
29-Nov-2020 8:16 PM
कोरिया के गांव में नलकूप खुदाई के बाद पानी, 4 घंटे बाद आग की लपटें

चंद्रकांत पारगीर
बैकुंठपुर, 29 नवंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
रविवार को कोरिया जिले के एक ग्राम पंचायत के गांव में जब नलकूप खनन शुरू हुआ, पानी निकल गया, चार घंटे बाद पानी की जगह तेज आग की लपटें निकलने लगी, जिसे देख काम में लगे मजदूर दंग रह गए और काम बंद कर दिया गया है। शाम तक जहां खनन किया गया है वहां से आग की लपटें निकल रही है।
इस संबंध में नलकूप कार्य में लगे ठेकेदार धनेन्द्र मिश्रा का कहना है कि हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, बोर किये 4 घंटे बीत गए, उसके बाद अचानक बोरिंग वाले स्थान से आग की तेज लपटें आने लगी। शायद कहीं न कहीं कोई तेल का स्रोत है, तभी ऐसा हो रहा है।

कोरिया जिले में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है, जहां पानी की जगह आग की लपटें निकलते देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार केल्हारी के पास स्थित ग्राम पंचायत केवटी का गांव बिलोनीडांड़ जहां आज लगभग 11 बजे नलकूप खनन का कार्य शुरू हुआ, 2 इंच पानी निकला, तब तक सब कुछ ठीक था, उसके 4 घण्टे बाद उसी स्थान पर अचानक आग की लपटें निकलने लगी, जिससे ग्रामीणों के साथ नलकूप खनन के लगे मजदूर भी हैरान रह गए। शाम तक उक्त बोरिंग से आग की लपटें निकल रही है। ऐसे में जानकारों की मानें तो वहां या तो किसी गैस का भंडार है या तेल का, तभी इतनी तेजी से काफी देर से आग जल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news