ताजा खबर

जेईई (मेन) घोटाला : असम पुलिस ने दिल्ली में फर्जी उम्मीदवार किया गिरफ्तार
30-Nov-2020 8:41 AM
जेईई (मेन) घोटाला : असम पुलिस ने दिल्ली में फर्जी उम्मीदवार किया गिरफ्तार

गुवाहाटी, 30नवंबर | असम पुलिस ने रविवार को सर्वाधिक वांछित फर्जी उम्मीदवार प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने नील नक्षत्र दास के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) 2020 लिखी थी, जिसने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए और टॉपर्स में से एक बन गया। पुलिस ने कहा कि कुमार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और अदालत में पेश करने के लिए गुवाहाटी लाया जाएगा।

पुलिस को संदेह है कि कुमार एक पेशेवर 'छद्म उम्मीदवार' हैं।

1 नवंबर को, पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर के मालिक भार्गव डेका, जेईई (मेन्स) परीक्षा प्रतिरूपण मामले के एक अन्य मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसमें असम पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

असम सरकार ने घोटाले की जांच के लिए गुवाहाटी के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), सुप्रोटीव लाल बरुआ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पहले आईएएनएस को बताया कि आरोपी जेईई (मेन्स) के उम्मीदवार, उनके डॉक्टर पिता और तीन अन्य सह साजिशकर्ताओं को भी 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और जांच शुरू की गई थी।

पुलिस ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से संपर्क किया है, जिसने जनवरी और सितंबर में देश भर में जेईई (मेन्स) आयोजित किया था और परीक्षा से संबंधित जानकारी मांगी थी।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 23 अक्टूबर को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि जेईई (मेन्स) के लिए एक उम्मीदवार ने अपनी ओर से परीक्षण के लिए छद्म उम्मीदवार का इस्तेमाल किया और उसने इसकी मदद से 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। एक निजी कोचिंग सेंटर के अलावा एक अन्य व्यक्ति और एक व्यक्ति।

पुलिस ने अभी तक घोटाले की पूरी जानकारी जांच के हित में नहीं दी है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news