अंतरराष्ट्रीय

धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान के सिद्धांतों में से एक है : बांग्लादेश के मंत्री
30-Nov-2020 1:27 PM
धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान के सिद्धांतों में से एक है : बांग्लादेश के मंत्री

सुमी खान 
ढाका, 30 नवंबर|
बांग्लादेश में धार्मिक मामलों के नव-नियुक्त राज्य मंत्री मोहम्मद फरीदुल हक खान ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता बांग्लादेश के संविधान के सिद्धांतों में से एक है और शेख हसीना की अगुवाई वाली सरकार सभी धर्मों के लोगों के समान अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

खान ने रविवार को एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "हम सभी यह जानते हैं कि हर समुदाय में कुछ बुरे लोग हैं जो अपने छोटे हितों के लिए सांप्रदायिक सद्भाव के सुंदर वातावरण को बर्बाद करना चाहते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना की बांग्लादेश सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द का एक सुंदर वातावरण बनाने में सक्षम रही है।"

मंत्री ने कहा कई देशों के सिक्कों पर चित्र हैं और बांग्लादेश में पैसे पर बंगबंधु का फोटो है। सभी देशों में मूर्तिकला और मूर्तियां रहीं हैं।

हिफाजत-ए-इस्लाम, इस्लामी एंडोलन बांग्लादेश और बांग्लादेश खिलाफत मजलिश समेत कई कट्टरपंथी समूह मांग कर रहे हैं कि सरकार राजधानी में राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति लगाने की अपनी योजना को रद्द करे।

फरीदुल ने कहा, "हम धार्मिक मामलों के मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री शेख हसीना के गतिशील और मजबूत नेतृत्व में एक नैतिक, गैर-सांप्रदायिक बांग्लादेश का निर्माण करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करते रहेंगे।" साथ ही लोगों से सहिष्णु होने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि इस संकट को चर्चा के जरिए हल किया जा सकता है। बंगबंधु की मूर्तियों का विरोध करने वाले लोगों में इस मुद्दे को लेकर समझ नहीं है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news