डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर। अवैध कार्यों में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर सोमवार को तीन और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें एक एसआई शामिल है।
बताया गया कि कवर्धा में एसआई गीतांजलि सिन्हा, कांस्टेबल हेमंत राजपूत और ड्राइवर आसिफ खान के खिलाफ कई तरह की शिकायत थी। उन पर अवैध कार्यों में लिप्त रहने और पैसों के लेन-देन की शिकायत थी। डीजीपी के निर्देश पर तीनों को निलंबित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुलिस की छवि सुधारने और आम जनमानस के प्रति जवाबदेह बनाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर और दुर्ग के पुलिस अफसरों की बैठक लेकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले डीजीपी के निर्देश पर दुर्ग जिले के धमधा थाना के टीआई शैलेन्द्र ठाकुर और चरौदा जीआरपी चौकी के प्रभारी रमेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है।
टीआई शैलेन्द्र ठाकुर के विरुद्ध अवैधानिक कार्यों के लिए पैसों के लेनदेन, भ्रष्ट व संदिग्ध आचरण की शिकायत प्राप्त होने के बाद डीजीपी ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने निलंबन आदेश जारी किया है। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि भिलाई के चरौदा इलाके में जुआ, सट्टा की अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा इलाके में छापा मारने पर जुआ एवं सट्टा-पट्टी बरामद की गई। इस पर डीजीपी ने रेलवे पुलिस अधीक्षक राच्यपुर को निर्देश दिये कि तत्काल चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी को निलंबित किया जाए। चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई रमेश पांडे को जुआ, सट्टा की गतिविधियों पर अंकुश ना लगाने पर पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में टीआई शैलेंद्र ठाकुर और एएसआई रमेश पांडे को रक्षित केंद्र दुर्ग में संबद्ध किया गया है।