मनोरंजन

हंसल मेहता ने बताई स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन की वजह
30-Nov-2020 7:37 PM
हंसल मेहता ने बताई स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन की वजह

नई दिल्ली, 30 नवंबर | फिल्मकार हंसल मेहता की हालिया रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'छलांग' को काफी सराहा जा रहा है। हंसल ने बताया कि क्यों अधिकतर खेल आधारित फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं। निर्देशक के मुताबिक, दर्शक हार-जीत वाली कहानियों के साथ खुद को अधिक जोड़ पाते हैं।

मेहता ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि हार-जीत या संघर्ष पर आधारित अच्छी कहानियां दर्शकों को पसंद आती हैं। स्पोर्ट्स और हार-जीत वाली कहानियां सबको अच्छी लगती हैं। मेरे कहने का मतलब है कि एक अच्छी प्रतिस्पर्धा वाली कहानी को कौन नहीं पसंद करेगा? मेरे शो 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' के चलने की वजह भी यही रही, क्योंकि यह इसी तरह की एक कहानी थी।"

हंसल की हालिया रिलीज फिल्म 'छलांग' में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा हैं। फिल्म की कहानी एक पीटी टीचर और स्पोर्ट्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द घूमती है।(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news