ताजा खबर

मॉडेर्ना ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी
01-Dec-2020 12:46 PM
मॉडेर्ना ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी

 

मॉडेर्ना ने नए शोध में पाया है कि उसकी वैक्सीन 94.1 फीसदी तक प्रभावी है, जिसके बाद कंपनी का कहना है कि अगर उसे नियामकों से मंजूरी मिल जाती है तो वैक्सीन की खुराक यूरोपीय संघ तक जल्द से जल्द पहुंचाई जा सकती है.

 (DW.COM)

अमेरिकी दवा कंपनी मॉडेर्ना का कहना है कि उसने अमेरिका में अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए नियामक से सोमवार को मंजूरी मांगी है. वैक्सीन के आखिरी चरण के ट्रायल के बाद कंपनी ने दावा किया कि यह कोरोना से लड़ने में 94.1% तक असरदार है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी (ईएमए) के पास भी "सशर्त मार्केटिंग ऑथराइजेशन" के लिए भी आवेदन करेगी. कंपनी द्वारा किया गया यह ऐलान सीमित टीकाकरण शुरू करने की दौड़ में एक और कदम आगे बढ़ता साबित हो सकता है, क्योंकि दुनिया भर में संक्रमण दर में वृद्धि जारी है.

मॉडेर्ना का कहना है कि उसने पहले ही ईएमए के साथ रोलिंग रिव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है, साथ ही कनाडा, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, इस्राएल और सिंगापुर में नियामक प्राधिकरणों के पास अनुमोदन करने का लक्ष्य तेज कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अंतरिम आंकड़े जारी कर अपनी वैक्सीन के 94.5 फीसदी कारगर होने की बात कही थी. कंपनी का कहना है कि टीका के परीक्षणों में अब तक कोई गंभीर सुरक्षा चिंता नहीं देखने को मिली है.

प्राधिकरण में आवेदन के साथ मॉडेर्ना ईयू में वैक्सीन के लिए आवेदन करने वाली पहली दवा कंपनी बन जाएगी. पिछले हफ्ते यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने घोषणा की थी कि ईयू ने मॉडेर्ना की 16 करोड़ वैक्सीन के लिए करार किया है. करार के मुताबिक वैक्सीन की आठ करोड़ खुराक की प्रारंभिक डिलीवरी होगी और बाद में आठ करोड़ अतिरिक्त खुराक की डिलीवरी की जाएगी. मॉडेर्ना का कहना है कि मंजूरी मिलने के साथ ही वह दिसंबर में डिलीवरी कर सकती है.

टीका सुरक्षित

इस बीच मॉडेर्ना का कहना है कि उसकी वैक्सीन असरदार है और सुरक्षा के लिहाज से उसका रिकॉर्ड अच्छा है. कंपनी का कहना है परीक्षण में सिर्फ फ्लू जैसे अस्थायी साइड इफेक्टस देखने को मिले, जिसका मतलब है कि वैक्सीन यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा तय किए मानकों में फिट बैठती है और अंतरिम चरण के ट्रायल के पूरा होने से पहले इसका आपात इस्तेमाल किया जा सकता है.

मॉडेर्ना के अलावा फाइजर और उसकी जर्मन पार्टनर बायोएनटेक अमेरिका में दिसंबर में टीकाकरण शुरू करना चाहती हैं. गौरतलब है कि मॉडेर्ना के पहले फाइजर ने यूएस एफडीए के पास अपनी वैक्सीन के इमरेजेंसी इस्तेमाल के लिए आवदेन दिया था. मॉडेर्ना अब ऐसा करने वाली दूसरी कंपनी होगी. इसके अलावा चीन और रूस की वैक्सीन पर कई देशों में परीक्षण चल रहा है.

एए/सीके (एएफपी, एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news