अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन-हैरिस ने गुरूपरब पर सिखों को दीं शुभकामनाएं
01-Dec-2020 1:23 PM
बाइडेन-हैरिस ने गुरूपरब पर सिखों को दीं शुभकामनाएं

न्यूयॉर्क, 1 दिसंबर | अमेरिकी राष्ट्रपति-चुने गए जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस ने सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक जी की जयंती के मौके पर मनाए जाने गुरुपरब पर सिखों को शुभकामनाएं दी हैं। सोमवार को एक संयुक्त बयान में उन्होंने कहा, "इस दिन हम सभी को खुद को याद दिलाना चाहिए कि गुरु नानक की दया और एकता का संदेश हमें व्यक्ति और एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के प्रेरित कर सकती है। आध्यात्मिक ज्ञान को लेकर गुरु नानक की शिक्षा, मानवता की सेवा और नैतिक अखंडता स्थायी है। इसे हमने अमेरिका और दुनिया भर में इस चुनौतीपूर्ण वर्ष के दौरान सिखों के द्वारा इसे दर्शाते हुए भीे देखा है।"

बाइडेन और हैरिस ने कहा कि "वे सभी सिख अमेरिकियों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं के तौर पर लगातार काम किया और अपने गुरुद्वारों-सामुदायिक रसोईयों को लोगों के लिए अनगिनत भोजन तैयार करने, सेवा करने और बांटने के लिए खोला। जिसकी लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत थी। नस्लीय विरोधों के दौरान हमने सभी उम्र के सिखों को शांति से मार्च करते देखा।" (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news