ताजा खबर

बेरियर में पिछले दरवाजे से हुई नियुक्ति से नया बखेड़ा
01-Dec-2020 1:54 PM
बेरियर में पिछले दरवाजे से हुई नियुक्ति से नया बखेड़ा

कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों की नियुक्ति से बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा परिवहन के जरिये राजस्व देने वाले पाटेकोहरा बेरियर में कथित लठैतों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा  ने जहां ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध शुरू कर दिया है। वहीं बेरियर में राजनीतिक दबाव के जरिये कर्मचारियों और कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों की फर्जी  तरीके से हुई नियुक्ति को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। बताया जाता है कि चोरी-छुपे बेरियर में राजधानी रायपुर और दुर्ग के कुछ कर्मियों की पिछले दरवाजे से नियुक्ति कर दी है। 

वहीं राजनांदगांव जिले के दो कांग्रेस विधायक छन्नी साहू और भुनेश्वर बघेल के नजदीकी रिश्तेदारों को भी बेरियर में पदस्थ किया गया है। लिहाजा इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ने  आंदोलन छेड़ दिया है। सोमवार को खुज्जी के पूर्व विधायक रजिंदरपाल सिंह भाटिया के नेतृत्व में क्षेत्रीय नेताओं के साथ ग्रामीणों को लेकर लंबी बैठक की। 

बैठक में नेताओं के समक्ष यह बात सामने आई कि पुलिस ने लठैत बताते हुए जिन लोगों पर कार्रवाई की है, वह ग्रामीण हैं। जबकि लठैत बने कर्मियों को छोड़ दिया गया है। फिलहाल चोरी-छुपे दैनिक मजदूरों के तौर पर नियुक्त किए गए दर्जनभर कर्मियों की बेरियर में तैनाती के मामले पर सवाल उठा है। 

बताया जा रहा है कि 13 अगस्त 2020 को राजनांदगांव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी  द्वारा दर्जनभर कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई। जिसमें ज्यादातर कर्मी दुर्ग जिले से हैं। वहीं तीन कर्मी रायपुर और एक राजनांदगांव से है। बताया जा रहा है कि इस नियुक्ति को बेहद ही गुप्त रखा गया। चिचोला पुलिस की कार्रवाई में दर्जनभर युवकों को रात्रिकालीन सेवा के दौरान रंगे हाथ ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते बंदी बनाया गया। इस मामले को लेकर भाजपा काफी मुखर हो गई है। 

बताया जा रहा है कि पाटेकोहरा बेरियर में अवैध उगाही करने वालों को छोडक़र पुलिस ने भोले-भाले युवकों को फंसाया है। इधर भाजपा के निशाने पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल भी आ गए हैं। छन्नी साहू के देवर और बघेल के साले को बकायदा बेरियर में काम करते देखा गया। दोनों का काम करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। 

इस संबंध में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि भाजपा का आरोप बेबुनियाद है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से सही है। जिन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके संबंध में पूरे क्षेत्र की जनता अच्छी तरह वाकिफ है। इस बीच बैठक के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई है। 

चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी अजयकांत तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि पुलिस कार्रवाई का विरोध  करना गलत है। साक्ष्य के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई हुई है। उधर पूर्व विधायक श्री भाटिया ने कहा कि स्थानीय युवाओं को बेरियर में काम दिया जाना चाहिए। पहले भी इस तरह की व्यवस्था रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने रिश्तेदारों को बेरियर में पिछले दरवाजे से नियुक्त कर रहे हैं जिसका विरोध किया जाएगा। इस बीच बेरियर में वसूली करने के मामले का उजागर होने के बाद शासन स्तर से एक कार्रवाई में बेरियर प्रभारी मुजाहिद खान को अन्यत्र पदस्थ किए जाने की अपुष्ट खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने भाजपा आक्रमक रणनीति बना रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news