ताजा खबर

पाकिस्तान में फँसे 'दुनिया के सबसे अकेले हाथी' को नई ज़िंदगी
01-Dec-2020 3:41 PM
पाकिस्तान में फँसे 'दुनिया के सबसे अकेले हाथी' को नई ज़िंदगी

सबसे अकेला हाथी

एक हाथी जिसे दुनिया का सबसे अकेला हाथी कहा जाता था, उसे पाकिस्तान के एक ज़ू की दयनीय स्थिति से बचा कर कंबोडिया लाया गया.

कावन नाम के इस हाथी के कंबोडिया आने पर पॉप स्टार शेर ने स्वागत किया. उन्होंने ही इस हाथी को बचाने के लिए लड़ रही लीगल टीम का खर्च उठाया था.

कावन ने 35 साल एक उजड़े और ख़राब स्थिति के ज़ू में गुज़ार दिए और 2012 में उसके साथी की मौत के बाद वो एकदम अकेला रह रहा था. उसका वज़न बहुत ज़्यादा बढ़ गया था.

कंबोडिया में उसे एक वन्यजीव अभयारण्य में रखा जाएगा जहां वो खुले में दूसरे हाथियों के झुंड के साथ घूम सकेगा.

शेर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "मैं बहुत ख़ुश हूँ और मुझे गर्व है कि वो यहाँ आ गया है, वो बहुत प्यारा, बहुत प्यारा जानवर है."

डॉक्टर आमिर ख़लील एक जानवरों के डॉक्टर हैं जो पशु कल्याण के लिए काम करने वाले ग्रुप 'फ़ोर पॉस इंटरनेशनल' (एफ़पीआई) के लिए काम करते हैं.

उन्होंने बताया कि जहाँ दुनिया भर के यात्री कोरोना महामारी की वजह से घर बैठे हैं, वहीं कावन पाकिस्तान से यहाँ आने में बार-बार यात्रा करने वाले आम यात्री की तरह लग रहा था.

उन्होंने कहा कि वो तनाव में नहीं था, उसने खाया भी और फ़्लाइट के दौरान सोया भी.

कंबोडिया के उप पर्यावरण मंत्री नेथ फीएक्त्रा ने कहा कि देश को कावन का स्वागत करने में ख़ुशी हो रही है.

उन्होंने कहा, "अब वो दुनिया का सबसे अकेला हाथी नहीं रहेगा. हम कावन को यहाँ के हाथियों के साथ ब्रीड करवाएँगे. ये जेनेटिक फ़ोल्ड को संरक्षित करने की एक कोशिश है."

अभयारण्य में जाने से पहले बौद्ध साधुओं ने उसे केले और तरबूज़ खिलाए.

उसे आशीर्वाद देने में लिए उन्होंने उस पर पवित्र जल छिड़का और प्रार्थना की. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news