ताजा खबर

भोपाल गैस पीड़ितों में मोटापा और थायरॉयड की समस्या दोगुना अधिक
01-Dec-2020 6:32 PM
भोपाल गैस पीड़ितों में मोटापा और थायरॉयड की समस्या दोगुना अधिक

भोपाल, 01 दिसम्बर | भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे की 36वीं बरसी के मौके पर संभावना ट्रस्ट क्लीनिक के सदस्यों ने आंकड़ों के अध्ययन में पाया है कि हादसे के पीड़ितों में सामान्य से अधिक मोटापा और थायरॉयड की समस्या है. इस अध्ययन का ब्यौरा देते हुए चिकित्सक डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया, "हमारे क्लीनिक में पिछले 15 वर्षों से इलाज ले रहे 27,155 गैस पीड़ितों व अन्य लोगों के आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चला है कि यूनियन कार्बाइड की जहरीली गैसों से पीड़ित लोगों में अधिक वजन व मोटापा होने की संभावना सामान्य लोगों से 2.75 गुणा ज्यादा है, वहीं थायरॉइड संबंधित बीमारियों की दर 1.92 गुणा ज्यादा है.

संभावना ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी सतीनाथ षडंगी ने कहा कि गैस पीड़ितों में मोटापा ज्यादा होने से उनमें डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, जोड़ों का दर्द और जिगर, गुर्दे, स्तन और गर्भाशय के कैंसर व अन्य बीमारियों का खतरा ज्यादा होने की आशंका है. गैस पीड़ितों में थायरॉयड बीमारियों की दर लगभग दो गुनी पाई जाना दर्शाता है कि गैस कांड की वजह से पीड़ितों के शरीर के अन्य तंत्रों के साथ साथ, अंतस्त्रावी तंत्र को भी स्थाई नुकसान पहुंचा है.

क्लीनिक की सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तबस्सुम आरा ने बताया कि संभावना ट्रस्ट क्लीनिक और चिंगारी पुनर्वास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पिछले 8 महीनों में कोरोना महामारी से जूझने के लिए 42 हजार की कुल आबादी वाले 15 मोहल्लों में जागरूकता फैलाने, समुदाय से वॉलंटीयर बनाने, जरूरतमंदों का विशेष ख्याल रखने और कोरोना की जांच और इलाज में मदद पहुंचाने का काम किया है.

1996 में यूनियन कार्बाइड के पीड़ितों के मुफ्त इलाज के लिए स्थापित संभावना ट्रस्ट क्लिनिक ने अभी तक 25,348 गैस पीड़ितों और यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे से प्रदूषित भूजल से पीड़ित 7,449 लोगों का इलाज किया है. इस ट्रस्ट का काम 30 हजार से अधिक दानदाताओं के चंदे से चलता है.(dw.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news