खेल

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन
02-Dec-2020 12:25 PM
स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन

लंदन, 2 दिसम्बर| स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज को मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने के कारण आठ साल के लिए बैन कर दिया गया है। टेनिस इंटीग्रीटि यूनिट (टीआईयू) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। टीआईयू ने कहा है कि एकल रैंकिंग में 154 और युगल रैंकिंग में 135 स्थान पर काबिज पेरेज को 2017 के तीन मामलों में दोषी पाया गया है।

टीआईयू ने कहा, "आनुशासन संबंधी इस मामले की सुनवाई पांच नवंबर को भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी रिचार्ड मैक्लेरेन ने की। उन्होंने पाया कि पेरेज ने 2017 में तीन बार टेनिस के भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ा है जबकि तीन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।"

उन पर 25,000 डालर का जुर्माना लगया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news