कारोबार

आईआईआईटी में बी.टेक छात्रों के लिए तीन दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम
03-Dec-2020 4:21 PM
आईआईआईटी में बी.टेक छात्रों के लिए तीन दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम

रायपुर, 3 दिसंबर। आईआईआईटी नया रायपुर ने प्रथम वर्ष के बी.टेक छात्रों का तीन दिवसीय ऑनलाइन ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में 170 छात्रों, फैकल्टी मैम्बर्स और स्टाफ ने भाग लिया तथा आईआईआईटी -एनआर की संस्कृति, अकादमिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था तथा पर्सनलटी डेवलपमेंट पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से विशद चर्चा की।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके बाद वाइस चांसलर एवं निदेशक डॉ. प्रदीप के. सिन्हा का सम्बोधन हुआ।

इस अवसर पर आईआईआईटी नया रायपुर के वाइस चांसलर एवं निदेशक डॉ. प्रदीप के. सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा ‘‘ इस बार हम ऑनलाइन ओरिएन्टेशन का आयोजन कर रहे हैं। इस महामारी के कारण सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो गई हैं और हमें लगता है कि नए छात्रों को भी पहले दिन से ही इस नई व्यवस्था का उपयोग करने की आदत डालनी चाहिए । मैं यहां सभी छात्रों एवं अभिभावकों का इस तीन दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम में स्वागत करता हूं, साथ ही मैं छात्रों को इस बात के लिए भी बधाई देना चाहता हूं कि उनका चयन आईआईआईटी नया रायपुर जैसी प्रमुख शैक्षिक संस्थान में हुआ है। आप अपनी योग्यता के माध्यम से इस संस्थान में चयनित हुए और इस संस्थान में सीट हासिल करने के लिए पूर्व में आपकी की गयी मेहनत  अब एक इतिहास है और अब आपको अपने जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news