राष्ट्रीय

ईडी ने भारत में पीएफआई से जुड़े 26 ठिकानों पर ली तलाशी
03-Dec-2020 4:49 PM
ईडी ने भारत में पीएफआई से जुड़े 26 ठिकानों पर ली तलाशी

नई दिल्ली, 3 दिसंबर| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) फंडिंग्स की जांच के सिलसिले में देश में इससे जुड़े 26 से अधिक जगहों पर तलाशी ली। ईडी के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में तलाशियां ली जा रही हैं।"

सूत्र ने कहा कि ईडी का तलाशी अभियान पीएफआई की फंडिंग से संबंधित जांच के को लेकर है, क्योंकि जांच के दौरान इसे लेकर सबूत मिले हैं। दिल्ली में दक्षिण पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया क्षेत्र में तलाशी हो रही है। वहीं केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई नेताओं के घरों की तलाशी ली जिसमें इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.एम.ए. सलाम का घर भी शामिल है।

मलप्पुरम में पीएफआई सचिव नसरुद्दीन एलमारेम की संपत्तियों पर भी तलाशी ली गई। वहीं ईडी अधिकारियों की एक अन्य टीम ने तिरुवनंतपुरम में पीएफआई के एक और शीर्ष नेता अशरफ मौलवी के घर पर तलाशी ली।

पीएफआई दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में 2019 के सीएए-विरोधी प्रदर्शनों में अपनी भूमिका को लेकर ईडी की जांच के घेरे में है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news