अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 4 लाख से ज्यादा
03-Dec-2020 6:44 PM
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 4 लाख से ज्यादा

इस्लामाबाद, 3 दिसंबर | पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 406,810 तक पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में और 3,499 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि देश में बीमारी से कुल 8,205 लोगों की मौत हुई और 346,951 मरीज रिकवर हुए हैं। देश वर्तमान में संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंध प्रांत वर्तमान में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, यहां 177,625 मामले सामने आए हैं, इसके बाद सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब में 121,083 मामले दर्ज किए गए हैं।

एक प्रेस ब्रीफिंग में बुधवार को स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार फैसल सुल्तान ने कहा कि सरकार ने वैक्सीन की खरीद के लिए 15 करोड़ डॉलर का बजट आवंटित करने की मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मचारी और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन पहले दिया जाएगा।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय में फेडरल पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी नौशीन हामिद ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों को नि: शुल्क वैक्सीन देगी और वैक्सीनेशन 2021 की दूसरी तिमाही में शुरू होगा।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news