खेल

वर्चुअल मैराथन दौड़ 13 को
04-Dec-2020 3:39 PM
वर्चुअल मैराथन दौड़ 13 को

महासमुन्द, 4 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 13 दिसम्बर को राज्य भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन कोविड 19 के दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए कराया जाएगा।

वर्चुअल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्र नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क, मैदान, रोड या अन्य सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए अपने कुछ सेकेंड का वीडियो, फोटो हैशटैग के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हंै। अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वर्चुअल मैराथन में भाग लेने हेतु जिला महासमुन्द के इच्छुक प्रतिभागी आज 4 से 10 दिसम्बर तक अपना ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।

प्रथम 300 से 500 पंजीयन करवाने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी.शर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के आदेशानुसार वर्चुअल मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला महासमुन्द में ऑनलाईन पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को टी.शर्ट उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू को नोडल अधिकारी एवं खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला महासमुन्द में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं इसके अलावा उनके मोबाईल नम्बर 96175.00748 पर भी सम्पर्क कर सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news