राजनीति

अन्नदाताओं के समर्थन में युवा करेंगे अन्नत्याग
06-Dec-2020 8:10 PM
अन्नदाताओं के समर्थन में युवा करेंगे अन्नत्याग

भोपाल, 6 दिसंबर | केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में एकता परिषद ने युवाओं से एक दिन के अन्नत्याग का आह्वान किया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवाओं का समूह भी सोमवार को एक दिन का अन्नत्याग करेगा। एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अनीष कुमार ने बताया कि सात दिसंबर को गांधी भवन में सुबह सात बजे से उपवास किया जाएगा। साढ़े 10 बजे सर्वधर्म प्रार्थना होगी। दोपहर 12 बजे से किसान सत्याग्रह पर एक विचार सत्र का आयोजन होगा। दो बजे से युवा सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे और शाम सात बजे उपवास का समापन किया जाएगा।

पंजाब सहित कई राज्यों के किसान बीते 10 दिनों से दिल्ली के करीब डेरा डाले हुए हैं। किसान बीते चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं, सरकार ने जब उनकी बात नहीं सुनी, तो उन्होंने दिल्ली के करीब डेरा डाला है। किसान चाहते हैं कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और उन्हें फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी दी जाए।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news