अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 की मौत
08-Dec-2020 5:23 PM
थाईलैंड में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 की मौत

बैंकॉक, 8 दिसंबर| पिछले दो हफ्तों में थाईलैंड में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकतर मौतें, बाढ़ और पानी में डूबने से हुई।

अधिकारियों ने बताया , 11 दक्षिणी प्रांतों के 101 जिलों के 4,130 गांवों में कुल 555,194 घरों को 25 नवंबर से 8 दिसंबर तक भारी बारिश के बाद गंभीर रूप से बाढ़ और क्षति का सामना करना पड़ा है।

प्रभावित प्रांत सूरत थानी, फट्ठलुंग, सोंगखला, चुम्फॉन, क्राबी, ट्रेंग, सतुन, याला, पट्टानी, नरथिवात और नखोन सी थम्मरात हैं।

अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को बचाने के काफी प्रयास किए और उन्हें उच्च आधार पर भोजन, पेय और आश्रय प्रदान किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news