अंतरराष्ट्रीय

कुवैत सिटी, 8 दिसंबर | कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने मंगलवार को शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबाह को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया। देश के मीडिया को यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश के मीडिया के हवाले से कहा कि अमीर ने उन्हें सरकार बनाने और अनुमोदन के लिए नामों की एक सूची भी देने के लिए कहा है।
बायन पैलेस में अमीर के साथ बैठक के दौरान, शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबाह ने नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया, देश और नागरिकों के सर्वोत्तम हितों की सेवा के लिए संविधान और कानूनों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
रविवार को, शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबाह ने कुवैती संविधान के अनुसार संसदीय चुनाव के बाद अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था।
कुवैत में शनिवार को 50 सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिसके लिए 326 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
आईएएनएस