अंतरराष्ट्रीय

महामारी के दौरान केन्या में एटीएम की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट
10-Dec-2020 11:11 AM
महामारी के दौरान केन्या में एटीएम की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट

नैरोबी, 10 दिसंबर | कोविड-19 महामारी ने केन्या में डिजिटल वित्तीय लेनदेन को तेज कर दिया है, जो कि स्वचालित टेलर मशीनों (एटीएम) के लिए एक झटका है। यहां एटीएम के कारोबार में पिछले आठ महीनों में तेजी से गिरावट आई है। ये बात यहां के सेंट्रल बैंक के एक नए आंकड़े से पता चली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अक्टूबर के अंत में इस पूर्वी अफ्रीकी देश में 2,409 एटीएम थे, जबकि जनवरी में 2,459 थे।

यह लगभग 10 महीनों में 50 मशीनों की गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट दूसरी और तीसरी तिमाही में दर्ज की गई। अब ये कुल संख्या के सात साल के निचले स्तर तक पहुंच गई।

एटीएम की संख्या गिरने से महामारी के दौरान मोबाइल मनी का उपयोग केन्या में 528.9 बिलियन शिलिंग (लगभग 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news