अंतरराष्ट्रीय

स्पेस एक्स का रॉकेट लैंडिंग के दौरान विस्फोट से तबाह
10-Dec-2020 1:56 PM
स्पेस एक्स का रॉकेट लैंडिंग के दौरान विस्फोट से तबाह

स्पेस एक्स का एक रॉकेट परीक्षण उड़ान पूरी करने के बाद लैंडिंग के दौरान विस्फोट के बाद शोलों में तब्दील हो गया. इलॉन मस्क ने इस कोशिश को सफल बताया है. यह रॉकेट मानवरहित था.

(DW.COM)

मशहूर उद्योगपति और स्‍पेस एक्‍स के मालिक इलॉन मस्क ने स्टारशिप रॉकेट की उड़ान के पहले ट्वीट किया "मंगल ग्रह, हम आ रहे हैं." स्टारशिप रॉकेट के जरिए कंपनी भविष्य में लोगों को मंगल गृह पर ले जाने की योजना बना रही है. बुधवार को परीक्षण उड़ान के बाद स्टारशिप रॉकेट लैंडिंग के दौरान आग के गोले में तब्दील हो गया और विस्फोट के बाद रॉकेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कंपनी ने ट्वीट कर लैंडिंग का वीडियो भी साझा किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रॉकेट जब धरती की ओर आ रहा था तो उसमें आग लगती है और उसके बाद विस्फोट होता है.


परीक्षण उड़ान करीब साढ़े छह मिनट चली और उड़ान के दौरान स्टारशिप कई मीलों तक ऊपर गई और लैंडिंग से पहले लौटते समय रॉकेट ने गुलाटी मारी. स्टारशिप के इंजन को लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले ही फिर से शुरू किया गया ताकि रॉकेट की गति को धीमा किया जा सके. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और रॉकेट आग के शोलों में बदल गया. भविष्य में स्टारशिप इंसानों और माल को मंगल गृह तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.


इलॉन मस्क ने कहा है कि तेल टैंक में कम दबाव के कारण टचडाउन के वक्त गति बहुत अधिक थी लेकिन उनकी टीम ने वह सभी आंकड़े हासिल कर लिए हैं जिसकी उन्हें जरूरत थी. रॉकेट ने करीब 13 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी जो कि पहले की कोशिश से करीब 100 गुना अधिक है.

टेक्सास के बोका चिका में इससे पहले मंगलवार को परीक्षण उड़ान आखिरी पल में रद्द कर दी गई थी. यह रॉकेट 160 फीट ऊंचा था और इसमें तीन रैप्टर इंजन लगे हुए थे. विस्फोट के बाद रॉकेट का मलबा लैंडिंग पैड के आसपास बिखर गया.

मस्क कह चुके हैं कि उन्हें उम्मीद है कि मंगल गृह पर इंसान को अगले छह वर्षों में उनकी कंपनी उतार देगी.

एए/सीके (एए, रॉयटर्स)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news