अंतरराष्ट्रीय

खाद्य सुरक्षा चीन में प्राथमिक मुद्दा
10-Dec-2020 7:36 PM
खाद्य सुरक्षा चीन में प्राथमिक मुद्दा

बीजिंग, 10 दिसंबर | चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में चीन में अनाज का कुल उत्पादन 66,950 करोड़ किलोग्राम रहा, जो पिछले साल से 565 करोड़ किलोग्राम अधिक है, जिसकी वृद्धि दर 0.9 प्रतिशत रही। चीन के अनाज उत्पादन में लगातार 17 साल तक भारी फसल हुई है। इस साल चीन में अनाज की पैदावार का रकबा 11.68 लाख वर्ग किलोमीटर रहा, जो पिछले साल से 7040 वर्ग किलोमीटर अधिक है। चीन के अधिकांश कृषि क्षेत्रों में मौसम सुहावना है, जो अनाज के उत्पादन के अनुकूल है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बाढ़ और तूफान का सामना करना पड़ा है, लेकिन अनाज के उत्पादन पर प्रभाव सीमित रहा है।

अरबों नागरिकों के भोजन की व्यवस्था करना हमेशा चीन की प्राथमिकता रही है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस मुद्दे को बड़ा महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समय चीनी लोगों का अनाज हमारे हाथों में लेना पड़ता है। कोविड-19 महामारी के प्रभाव में चीन सरकार हमेशा से खाद्य उत्पादन पर ध्यान देती है और अनाज के मूल्य को स्थिर बनाए रखती है।

इस साल विश्व अनाज सुरक्षा को लेकर विभिन्न पक्ष चिंतित हैं। कोविड-19 महामारी की स्थिति में चीनी समाज स्थिर बना हुआ है, जिसमें अनाज और मुख्य कृषि उत्पादों की स्थिर आपूर्ति की बड़ी भूमिका है।

चीन और भारत दोनों बड़ी आबादी वाले देश हैं। खाद्य सुरक्षा की गारंटी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हर समय इस दिशा में ध्यान देना होता है। इसके लिए खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित होगी तो समाज स्थिर बनेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news