अंतरराष्ट्रीय

नेपाली पीएम ओली ने अलग बैठक बुलाई
22-Dec-2020 4:22 PM
नेपाली पीएम ओली ने अलग बैठक बुलाई

काठमांडू, 22 दिसंबर | नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) पतन के कगार पर है। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने मंगलवार को एनसीपी की केंद्रीय समिति की एक अलग बैठक की और कई फैसले लिए। प्रतिनिधि सभा को भंग किए जाने के दो दिन बाद यह बैठक हुई।

विरोधी खेमे के नेताओं को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था।

पुष्पा कमल दहल उर्फ प्रचंड के नेतृत्व में ओली का प्रतिद्वंद्वी कैंप भी दिन में बाद में अपनी बैठक करेगा।

बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि केंद्रीय समिति की ताकत वर्तमान में 446 से बढ़कर 1,119 हो जाएगी।

यह निर्णय लिया गया है कि उस समिति में 556 सदस्यों को तुरंत शामिल किया जाएगा, जबकि 197 अन्य को बाद में शामिल किया जाएगा।

सदस्यों की संख्या बढ़ाने के निर्णय के साथ, ओली पार्टी केंद्रीय समिति में एक मजबूत बहुमत रखते हैं।

इस खेमे ने 18-23 नवंबर, 2021 को काठमांडू में पार्टी का जनरल कन्वेंशन आयोजित करने का फैसला किया है।

अपनी पार्टी में बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद ओली के प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले के बाद से दोनों पक्ष समानांतर बैठकें करते रहे हैं।

इस बीच, बैठक में पार्टी प्रवक्ता के पद से नारायण काजी श्रेष्ठा को हटा दिया गया और उनकी जगह प्रदीप कुमार ग्यावली को नियुक्त किया गया।

श्रेष्ठा प्रतिनिधि सभा को भंग करने का विरोध करते थे। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news