अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन के लिए नए सिरे अकाउंट तैयार करेगा ट्विटर
23-Dec-2020 12:36 PM
बाइडेन के लिए नए सिरे अकाउंट तैयार करेगा ट्विटर

सैन फ्रांसिस्को, 23 दिसंबर| जो बाइडेन के 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ट्विटर जीरो फॉलोअर्स की शुरुआत के साथ उनके लिए ट्विटर नए सिरे से पोटस (प्रेसीडेंट ऑफ यूनाइडेट स्टेट्स-अमेरिका का राष्ट्रपति) अकाउंट बनाएगा। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मौजूदा पोटस फॉलोअर्स और व्हाइट हाउस फॉलोअर्स को नए प्रशासन में ट्रांसफर नहीं कर रहा है। मंगलवार को मीडिया रिपोटरे में कहा गया कि बाइडेन के डिजिटल निदेशक, रॉब फ्लेहर्टी, ने यह जानकारी दी है।

अमेरिकी राट्रपति के वर्तमान में 3.32 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि व्हाइट हाउस के ट्विटर पर 2.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

द वर्ज के मुताबिक, 2017 में ट्विटर ने जो किया, उससे यह उलट है जब ट्रंप प्रशासन ने ओबामा प्रशासन से अकाउंट लिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने उस समय अनिवार्य रूप से मौजूदा खातों को डुप्लीकेट किया था, ओबामा के दौर के ट्वीट्स और फॉलोअर्स का एक संग्रह बनाया और आने वाले प्रशासन के लिए अकाउंट का एक नया सेट बनाया था जिसमें बिना किसी ट्वीट के उन सभी फॉलोअर्स को रखा गया था।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि बाइडेन टीम और ट्विटर के बीच इस बात को लेकर विवाद है कि क्या फॉलोअर्स ट्रांसफर होंगे।

ट्विटर ने कहा कि यह "व्हाइट हाउस अकाउंट ट्रांसफर से संबंधित कई पहलुओं पर बाइडेन ट्रांजिशन टीम के साथ चर्चा कर रहा है।"

कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि उन खातों पर सभी मौजूदा ट्वीट्स संग्रहीत किए जाएंगे और यह अकाउंट को रीसेट कर जीरो ट्वीट के साथ बाइडेन को ट्रांसफर करेगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news