अंतरराष्ट्रीय

इराक में कोरोना मामलों में इजाफा, 8 देशों में यात्रा प्रतिबंधित
23-Dec-2020 3:47 PM
इराक में कोरोना मामलों में इजाफा, 8 देशों में यात्रा प्रतिबंधित

बगदाद, 23 दिसंबर | इराक में कोरोनावायस मामलों की सख्या बढ़कर 586,503 पहुंच गई, जिसके चलते इराकी अधिकारियों ने आठ देशों में यात्रा प्रतिबंधित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के रिपोर्ट अनुसार, इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मीडिया कार्यालय के एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि अल-कदीमी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने इराकी लोगों को कोरोवायरस के नए स्ट्रेन से बचाने के लिए नए प्रतिबंधात्मक कदम उठाने के लिए एक बैठक की।

नया कोरोनावायरस स्ट्रेन कई देशों में तेजी से फैल गया।

बयान में कहा गया है कि नए उपायों में, परिषद ने ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, बेल्जियम, ईरान, जापान और किसी भी अन्य देश में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, जो इराकी मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शेयर जानकारी के मुताबिक देश में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,158 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 586,503 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि इस वायरस से 15 नए मरीजों की मौत हो चुकी है, जिससे यहां कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,725 हो गई है, वहीं इस वायरस से 1,707 नए मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश में इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 524,344 हो गई है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news