अंतरराष्ट्रीय

कनाडा ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर 6 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध
24-Dec-2020 12:31 PM
कनाडा ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर 6 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

ओटावा, 24 दिसंबर| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर 6 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यह फैसला ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के दो नए स्ट्रेन के कारण लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले ये प्रतिबंध 72 घंटों के लिए लगाए गए थे। ट्रूडो ने बुधवार को ओटावा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पहले से लागू उपायों के अलावा हमने ब्रिटेन की स्थिति को देखते हुए तेजी से यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। हमारी सरकार ने ब्रिटेन से कनाडा के लिए सभी कमर्शियल और यात्री उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। आज मैं घोषणा कर सकता हूं कि हम अगले 2 हफ्तों के लिए उड़ानों का यह निलंबन बढ़ा रहे हैं। ताकि हम कोविड-19 के इन नए स्ट्रेन्स को कनाडा में फैलने से रोक सकें।"

वायरस के नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने वालों में कनाडा भी दुनिया के कई देशों में शामिल है। ब्रिटेन में एक हफ्ते पहले कोरोना का एक ऐसा स्ट्रेन मिला है जो पहले के कोरोनावायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणीय है।

वहीं ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने इन स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए घोषणा की है कि अब इंग्लैंड के पूर्व और दक्षिण पूर्व के कई क्षेत्रों को टियर-4 प्रतिबंधों में रखा जाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news