अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में ईसाइयों ने मनाया क्रिसमस
25-Dec-2020 6:39 PM
पाकिस्तान में ईसाइयों ने मनाया क्रिसमस

इस्लामाबाद, 25 दिसंबर | पाकिस्तान में ईसाइयों ने शुक्रवार को देशभर में विशेष प्रार्थना के साथ क्रिसमस मनाया। जियो न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधान मंत्री इमरान खान ने इस अवसर पर ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं दी और इस दौरान कोरोनावायरस के खिलाफ लागू किए गए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति अल्वी ने अपने संदेश में कहा, "देश के सभी नागरिक धर्म की स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं और संविधान के तहत अपने धर्म का पालन करते हैं।"

इस बीच, खान ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक सहित सभी पाकिस्तानियों द्वारा प्राप्त अवसरों की मौजूदगी और समानता की पवित्रता को बनाए रखने के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "अल्पसंख्यक बिना किसी बाधा के देश के विकास और समृद्धि में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे सभी ईसाई नागरिकों को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कृपया कोविड-19 एसओपी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रहें।"

ईसाई धर्म पाकिस्तान में तीसरा सबसे बड़ा धर्म है।

पाकिस्तान में ईसाई की आबादी यहां की आबादी का लगभग 1.6 प्रतिशत है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news