राजनीति

कोई फोटो भी नहीं खींच सकता, क्या इतने खराब हैं यूपी के स्कूल
26-Dec-2020 9:50 PM
कोई फोटो भी नहीं खींच सकता, क्या इतने खराब हैं यूपी के स्कूल

नई दिल्ली, 26 दिसंबर | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता उत्तर प्रदेश का अलग-अलग दौरा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के विधायकों को यूपी के सरकारी स्कूलों का भ्रमण नहीं करने दे रही। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, "योगी आदित्यनाथ जी, क्या आपकी सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति यूपी सरकार के स्कूल नहीं देख सकता और फोटो नहीं खींच सकता। क्या इतने खराब हैं आपके स्कूल।"

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तुलना भी की है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के स्कूलों को यूपी के स्कूलों से बेहतर बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहा, "आप से नहीं होगा। दिल्ली आइये। हम आपको अपने स्कूल भी दिखाएंगे और वहां आपकी फोटो भी लेंगे।"

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "अजीब हाल है दिल्ली के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने यूपी के शिक्षा मंत्री के जिले के स्कूल की बदहाली क्या देख ली मंत्री जी नाराज हो गये। आदेश जारी कर दिए गए कि कोई व्यक्ति न स्कूल देख सकता है न ही फोटो खींच सकता है।"

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह घोषणा कर चुके हैं। केजरीवाल के मुताबिक ने यूपी के लोग आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखें। उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश वाले बाकी सारी पार्टियों को भूल जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यूपी के लोग भी दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहते हैं। गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता, यूपी को प्रगति की राह पर चलने से रोक रहे हैं। इसीलिए यूपी में स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news