राजनीति

केरल के राज्यपाल ने 31 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुमति दी
28-Dec-2020 7:45 PM
केरल के राज्यपाल ने 31 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुमति दी

तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर | केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 31 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सिफारिश पर अपनी सहमति दे दी है। इस सत्र में राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेगी। विशेष सत्र को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के बीच पिछले कुछ दिनों से टकराव की स्थिति नजर आ रही थी। राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच टकराव के बाद आखिरकार विशेष सत्र बुलाने का रास्ता साफ हो गया है।

इससे पहले, राज्यपाल ने 23 दिसंबर को सदन का विशेष सत्र बुलाने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी और उन्होंने कहा था कि इसकी कोई तत्काल जरूरत नहीं है।

राज्यपाल की ओर से 23 दिसंबर को सदन का सत्र बुलाए जाने से इनकार के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच वाक्युद्ध छिड़ गया था। इसके अलावा मंत्री ए.के. बालन और वी.एस. सुनील कुमार भी राज्यपाल से उलझ गए थे।

मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार की सिफारिशों पर आपत्ति के खिलाफ राज्यपाल को पत्र लिखा था।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी पत्र भी लिखा था।

हालांकि अब राज्यपाल ने दिसंबर और साल के आखिरी दिन विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news