अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने लॉन्ग-टर्म केयर फैसिलिटीज में कोविड वैक्सीन देना शुरू किया
29-Dec-2020 12:01 PM
अमेरिका ने लॉन्ग-टर्म केयर फैसिलिटीज में कोविड वैक्सीन देना शुरू किया

वाशिंगटन, 29 दिसंबर | अमेरिका ने सोमवार को लॉन्ग-टर्म केयर फैसिलिटीज (एलटीसीएफ) में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देना शुरू कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ऊटा, मैसाचुसेट्स, विस्कॉन्सिन, रोड आइलैंड और जॉर्जिया सहित राज्यों ने एलटीसीएफ रेजिडेंट और कर्मचारियों को कोविड-19 टीके देने शुरू किए।
सीवीसी और वालग्रीन जैसी अमेरिकी फामेर्सी चेन द्वारा एलटीसीएफ और नर्सिग होम रेजिडेंट और कर्मचारियों को वैक्सीन प्रदान करने की उम्मीद है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने एलटीसीएफ हेल्थकेयर कर्मियों और रेजिडेंट को कोविड-19 टीकों की पहली आपूर्ति की पेशकश करने वालों में शामिल होने की सिफारिश की है।
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रव्यापी दो कोविड-19 वैक्सीन को लॉन्च करने के बाद से फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स के टीकाकरण को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई है।
सीडीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "सुनिश्चित करते हुए कि एलटीसीएफ रेजिडेंट कोविड-19 टीका उपलब्ध होते ही प्राप्त कर सकें, उन लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी, जिन्हें कोविड-19 से मरने का सबसे अधिक खतरा है।"
(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news