राजनीति

सुभेंदु अधिकारी ने किया रोड शो, कहा - नंदीग्राम के लोग उनके साथ
29-Dec-2020 8:21 PM
सुभेंदु अधिकारी ने किया रोड शो, कहा - नंदीग्राम के लोग उनके साथ

कोलकाता, 29 दिसंबर | भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में एक भव्य रोड शो किया और दावा किया कि उनके पुराने विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के उनके फैसले का समर्थन किया है। तेन्गुआ से नंदीग्राम तक के रोड शो के दौरान लोगों ने फूल-मालाओं और झंडों से सुभेंदु अधिकारी का अभिवादन किया।

सुभेंदु ने रैली में कहा, "मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसका लोगों ने स्वागत किया है। मैंने पश्चिम बंगाल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और लोगों ने इसका स्वागत किया। मैं अब भाजपा में शामिल हो गया हूं, जिसका नंदीग्राम के लोगों ने पूरा समर्थन दिया है।"

इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह 7 जनवरी को नंदीग्राम में एक रैली आयोजित करेंगी, लेकिन रामनगर के तृणमूल विधायक अखिल गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके कार्यक्रम को आगे के लिए टाल दिया गया है।

अधिकारी की रैली 8 जनवरी को होने वाली थी। लेकिन तृणमूल ने जब अपना कार्यक्रम टाला तो, उन्होंने नई रणनीति के तहत इसे पहले कर दिया।

अधिकारी ने कहा, "मैं एक ईमानदार ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया हूं। मैं जो भी करता हूं, बहुत ईमानदारी के साथ करता हूं। मुझे अपने धर्म पर भरोसा है। और जब मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, तो पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका निभाता हूं।"

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में रैली करने की बात करने वाले अचानक गायब हो गए हैं।

उन्होंने कहा, "मैं अपनी बात रखता हूं। मैं 8 जनवरी को एक रैली फिर करूंगा, जिसमें 1,00,000 से ज्यादा लोग होंगे।"

अधिकारी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पश्चिम मिदनापुर के कॉलेज मैदान में एक रैली में भाजपा में शामिल हो गए थे।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news